बलौदाबाजार : कोरोना से मृत व्यक्तियों के निकट परिजनों के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिसके तहत प्रत्येक हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान की जाएगी। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में आज सीडेक की बैठक रखी गयी। जिसमें 100 हितग्राहियों के प्रकरणों पर विचार विर्मश कर स्वीकृति प्रदान की गई है।
गौरतलब है कि कोरोना से मृत व्यक्ति के मामले की छानबीन के लिए अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति सदस्यों में सीएचएमओ डॉ खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी एवं न्यू कोविड हॉस्पिटल प्रभारी डॉ राकेश प्रेमी शामिल है। आज जिन 100 हितग्राहियों को स्वीकृति दी गयी है। जिसमें सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम जरौदा से चंद्रिका बाई, पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम जारा से हेमनाथ साहू, ससहा से गेंदीबाई विश्वकर्मा, दतान से दिनेश फेकर, सुनीता रजक, जयप्रकाश रात्रे, शैला वर्मा, हरिनभट्टा से टिकेश्वर कन्नौजे, खैरा से प्रेमलता धीवर, खरतोरा लता साहू, जवेे से कुशल चंद्रवंशी, अमेरा से विमला बाई पटेल, तेलासी से फुदरिया जांगड़े, पलारी नगर से रानी वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, देवसुन्द्रा से विमला बाई, तिजमती धीवर, गिर्रा से शेषनारायण वर्मा, तमोरी से रूपेन्द्र कुमार आडिल, वटगन से हीरामत बाई वर्मा, कोसमंदी धनेन्द्र साहू, भवानीपुर से रूखमणी साहू, बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पनगांव से सुकलहा रात्रे, भाटापारा अंतर्गत ग्राम बोरसी जितेन्द्र डहरिया, परसवानी अ से सम्मत बाई, बोड़तरा से वीरेन्द्र, संगीत अनंत, भागसिंह अनंत, कडार से संतोष, अनुसुईया वर्मा, तरेंगा से परमानंद देवांगन, निपानिया से अनंत कुमार, सीता बाई वर्मा, जनक राम, अर्जुनी से कल्याणी देवी, हसदा से रामाधीन डहरिया, बिन्द्री से सोनमती वमार्, खैरी से लोकेश्वरी कंवर, भाटापारा नगर से द्रोपती जायसवाल, बसंत खत्री, हेमंत केशरवानी, दीपक राय, स्वाति तिवारी, उमा ध्रुव, आयशा खान, आरती भागवानी, उत्तम कुमार साहू, रमेश कुमार बरवाड़, कोमल धुुव, प्रदीप बंजारे, भगवान भोजवानी, उमेश कुमार टंडन, उदल राम वर्मा, सुमेधा असवले, लखन लाल जायसवाल, कन्हैया पाल, रीना बाघ, बबीता मडामे, सतीश कुमार,हेमलता ठाकुर, ममता साहू, आशीष केशरवानी, रेणुका देवी ठाकुर, सत्यनारायण साहू, सेवती बाई पैकरा, शोभादास साहू, चमेली विनायक, हिरमत बाई साहू, प्रीति अग्रवाल, पुष्पलता अग्रवाल, मीना वर्मा, देवकी वर्मा, सुखम बाई साहू, शैलेष तिवारी खपरी एस से उर्मिला साहू, राजपुर से तारादेवी, टोनाटार से हीरामणि नेताम, जरहा से सीमा वर्मा, गुर्रा से प्रीति सोनी, नयापारा से पूनम गौराहा, अकलतरा से छोटेलाल मिरी, दिनेश कुमार, पवन कुमार सोनी, परसवानी क से सुमित्रा, बोरसी ब हीरा आडिल, खैरी से डोमार वर्मा, गोगिया से साखीन बाई, खैरी क हेमलता ध्रुव, निपनिया से अशोक गुप्ता, कैथी से नीलमणि, टोपा से नर्मदा बाई साहू, लच्छनपुर से ज्योत्सना गायकवाड़, देवरी से ईश्वरी वर्मा, लेवई से व्यासनारायण कोसले, ओटेबन से नारायण घृतलहरे, ढाबाडीह से चंपा साहू, मिरगी से अशोक साहू, मोपका से सकुन बाई साहू, बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पवनी से दरसबाई खुंटे, देवेन्द्र नगर रायपुर से सुनंदा हलदार शामिल है। इस तरह अब तक सीडेक समिती द्वारा कुल 150 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
also read छत्तीसगढ़ : शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने किया जहर सेवन, प्रेमी की मौके पर मौत, प्रेमिका गंभीर…