बलौदाबाजार : व्यापम द्वारा आयोजित टीईटी की परीक्षा आज यहां 2 पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जिले से परीक्षा में शामिल होने के लिए 8,863 लोगों ने पंजीयन कराया था। दोनों पाली मिलाकर जहां 6205 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं 2658 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित भाटापारा, लवन और कसडोल में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे। प्रथम पाली में सवेरे 9.30 बजे से 12.15 बजे तक प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने के लिए पात्रता परीक्षा और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 तक उच्च प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने की पात्रता पाने के इच्छुक लोगों ने परीक्षा दी। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में की गई मुकम्मल तैयारी की वजह से इतनी बड़ी परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुई। डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा शाखा की नोडल अधिकारी सुश्री श्यामा पटेल ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उड़न दस्ता की 2 टीमों ने भी अनुचित सामग्री के इस्तेमाल न होने देने के उद्देश्य से केन्द्रों का आकस्मिक दौरा किया। कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही कक्ष में प्रवेश दिया गया। सुश्री पटेल ने परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी परीक्षा केन्द्रों के केंद्राध्यक्ष, आब्जर्वर, वीक्षक, स्ट्रांग रूम कर्मी, सुरक्षा कर्मी सहित व्यापम की परीक्षा से जुड़े सभी कर्मचारियों के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।