बलौदाबाजार : आमजनों की शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार द्वारा आयोजित किया जाएगा जनदर्शन कार्यक्रम…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : शासन के निर्देशानुसार आम जनों की शिकायत एवं समस्याओं को सुनने तथा उनके त्वरित निराकरण हेतु जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों में आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत शुक्रवार को स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक यातायात शाखा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में लोगों की समस्याओं को सुनने एवं उनका त्वरित निराकरण करने हेतु जनदर्शन मे उपस्थित रहेंगे।

- Advertisement -

इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार, भाटापारा, बिलाईगढ़ एवं मुख्यालय बलोदाबाजार अपने-अपने कार्यालयों में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11:00 से 02:00 बजे तक जनदर्शन कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे।

जनदर्शन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनों की समस्या का यथासंभव तत्काल निराकरण कर उनकी सहायता करना है। बता दे कि कई लोग अपनी समस्याओं का निदान हेतु पुलिस तक नहीं पहुंच पाते। इसी प्रकार कई लोग संकोच अथवा अन्य कारणों से अपनी बात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते। जनदर्शन कार्यक्रम से इन सभी समस्याओं को समाप्त करते हुए पुलिस एवं आमजन के मध्य सीधे संवाद का एक सुगम मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति जनदर्शन मे क्षेत्र अंतर्गत किसी प्रकार की अवैध या संदिग्ध गतिविधि की सूचना देना चाहता है तो उसकी पहचान भी गुप्त रखते हुए संबंधित सूचना का जांच तस्दीक कर तत्काल वैधानिक कार्रवाई किया जाएगा।

Latest News

बलौदाबाजार : करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत…ऐसे हुआ हादसा…

बलौदाबाजार : करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत...ऐसे हुआ हादसा... बलौदाबाजार : जिले के ग्राम...

More Articles Like This

error: Content is protected !!