बलौदाबाजार : प्राकृतिक आपदा से पीड़ित 5 परिवारों के लिए 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत 15 दिसम्बर को सहायता राशि मंजूर की है।
गौरतलब है कि पानी मेें डूबने, आगजनी, सांप काटने जैसे प्राकृतिक आपदाओं में मृत्यु हो जाने पर उनके निकट परिजनों को 4 लाख रूपये की मदद सरकार द्वारा की जाती है। योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों में श्रीमती नगीना सतनामी ग्राम खर्वे तहसील कसडोल, विश्वनाथ कवंर ग्राम कंजिया तहसील कसडोल, भोला राम मरावी ग्राम सलौनी तहसील बलौदाबाजार, सूरज राम पैकरा तहसील लवन, श्रीमती शकुंतला ग्राम पवनी तहसील बिलाईगढ़ शामिल हैं।कलेक्टर ने सभी संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के जरिए हितग्राही के खाते में स्वीकृत राशि जमा कराने के निर्देश दिये हैं।