बलौदाबाजार : कुटुम्ब न्यायालय बलौदाबाजार में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 8 पदों पर भरती के लिए 10 फरवरी 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से अथवा जिला न्यायालय परिसर में रखे बॉक्स पर उक्त तिथि तक जमा कराये जा सकते हैं। ई-मेल, कूरियर अथवा फैक्स से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। जिला न्यायालय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 रिक्त पदों में तृतीय श्रेणी पद के अंतर्गत स्टेनोग्राफर हिन्दी के 1 पद अनारक्षित मुक्त, सेल अमीन/आदेशिका लेखक/टायपिस्ट के 3 पद जिसमें एक पद एससी मुक्त, एक पद ओबीसी मुक्त एवं एक पद अनारक्षित मुक्त शामिल हैं। चतुर्थ श्रेणी पदों में वाहन चालक एक पद अनारक्षित मुक्त, आदेशिका वाहक एक पद अनारक्षित मुक्त तथा भृत्य/फर्राश के 2 पदों में से एक पद अजा मुक्त एवं एक पद अनारक्षित मुक्त पर भरती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय बलौदाबाजार की सरकारी वेबसाईट डिस्ट्रिक्टस डॉट ईकोर्ट्स डॉट जीओव्ही डॉट इन/बलौदाबाजार पर जाकर विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप डाऊनलोड किया जा सकता है।