रूपेश श्रीवास
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोरोना की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। बता दे कि श्री जैन ने ट्रूनाट विधि से आज सवेरे कोरोना की जांच कराई। हालांकि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे। सर्दी, खांसी, बुखार अथवा अन्य कोई परेशानी नहीं थी। एहतियातन उन्होंने कोरोना जांच कराई थी। जिस पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने उनसे संपर्क आये सभी लोगों एवं अधिकारियों से कोरोना जांच कराने अपील की है। कलेक्टर श्री जैन दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए है। इसके पहले अप्रैल 2021 में भी वे कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्हें कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं।