बलौदाबाजार : दो जुड़वा भाइयों की मौत के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो मौत के पहले का बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही जुड़वां भाइयों की मौत हुई थी। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों भाइयों ने पुलिस पर मदद नहीं करने का भी आरोप लगाया है। वीडियो में दोनों आत्महत्या करने की बात भी कह रहे हैं। बता दें दोनों की मौत के बाद बिना पोस्टमॉर्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
सौजन्य : जेएसआर