बलौदाबाजार : पुलिस अधिकारी का रौब दिखाकर छल पूर्वक पैसे उगाही करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिले में, असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को छलपूर्वक धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा ग्रामीण पुलिस की टीम द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पुलिस रौब दिखाकर छल पूर्वक पैसे की उगाही करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हेमू राम साहू पिता सुरेश साहू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण का दिनांक 09.02.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एल एम 3331 में सवार होकर तीन व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ बताकर तुम ढाबा में शराब पिलाते हो, तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दूंगा कहकर धमकी देकर खाने पीने एवं पैसे की मांग करने अवैध वसूली करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 86/2022 धारा 170 ,419,420,34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम रवाना कर पुलिस द्वारा सजगता से प्रार्थी के बताए अनुसार बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एल एम 3331 को पकड़कर बोलेरो वाहन में सवार युवराज साहू पिता द्वारका साहू उम्र 29 वर्ष ग्राम पवनी थाना बिलाईगढ़ हाल ग्राम लाहोद थाना कसडोल, पुष्पेश उर्फ मोगली वीर सिंह साहू निवासी ग्राम सुढेली, थाना सिटी कोतवाली, रवि शंकर यदु पिता सहदेव यदु निवासी ग्राम खमरिया थाना भाटापारा ग्रामीण को पकड़ा गया।जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए प्रदीप मिरी खम्हरिया निवासी से ₹5000 छल पूर्वक प्राप्त करना बताएं। आरोपियों के कब्जे से उक्त वाहन एवं छल पूर्वक प्राप्त किए रकम को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में सउनि जगसिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र सोनी, आरक्षक लोरिक शांडिल्य, आरक्षक तिलक चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा।