दशरथ साहू
बलौदाबाजार : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं एसपी श्री आई.के.ऐलिसेसा ने आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न समाजों के प्रमुख, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं धार्मिक समुदाय के प्रतिनिधि सहित एसडीएम एवं पुलिस अधिकारी शामिल हुये। कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में कहा कि सामाजिक एवं धार्मिक सद्भावना, शांति एवं सौहाद्रता जिले की परम्परा एवं पहचान रही है। इस पहचान को हमें आगे भी बनाये रखना है। हमें आपसी समझ-बूझ और बातचीत के रास्ते से सभी समस्याओं का निदान करना है। कलेक्टर ने संवेदनशील मामलों पर संतुलित रिपोटिंग करने की अपेक्षा भी मीडिया प्रतिनिधियों से की है। एसपी ने कहा कि साम्प्रदायिक विषयों पर लोग अफसरों से ज्यादा सामाजिक प्रमुखों की बाते मानते हैं। इसलिए ऐसे मामलों के निदान पर समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त किये। कलेक्टर-एसपी ने सभी की बातें एवं उनके विचार गंभीरता से सुनी और उन पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सभी समाज प्रमुखों, धर्मावलम्बियों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया प्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सम्पूर्ण तरीके से सहयोग करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जिला पंचायत की सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्धिकी सहित जिले के सभी एसडीएम एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।