बलौदाबाजार : अंधविश्वास के चलते बुजुर्ग की हत्या…”मटिया” के माध्यम से जमीन में गड़ा धन पाने की लालच में ऐसे दिया घटना को अंजाम…पढ़िए पूरी क्राइम स्टोरी…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां अंधविश्वास में फंसकर कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में चार युवकों एक वृद्धा की हत्या कर दी। आरोपियों ने महिला की लाश को ग्राम कुम्हारी में रोड किनारे पत्थर खदान में फेंक दिया।

- Advertisement -

बता दे कि आरोपियों ने इस घटना को 4 माह पहले अंजाम दिया था। ग्रामीणों ने महिला की लाश पत्थर खदान में देखी, तो पुलिस को सूचना दी। जिस पर गिधौरी थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।

विदित हो कि अंधविश्वास के चलते जल्दी पैसे कमाने के लालच में जमीन में गड़ा धन निकालने के लिए मटिया नामक प्रेत की आवश्यकता होती है। इसकी तलाश में लगे मुख्य आरोपी को ग्राम भंवरीद में मृतका के पास मटिया होने की जानकारी मिली। इसके लिए आरोपियों ने ग्राम पंचायत भवरीद के सरपंच कमल दास से संपर्क किया और उसे भी गड़े धन का लालच देकर अपनी योजना में शामिल कर लिया।

इसके बाद आरोपियों ने ग्राम भवरीद थाना कसडोल निवासी 70 वर्षीय मृतका देवमती विश्वकर्मा पति स्व. सुखीराम विश्वकर्मा से संपर्क किया। मृतका द्वारा आरोपी को मटिया नहीं देने की बात की गई। इसके बाद आरोपी ने लालच में आकर योजनाबद्ध तरीके से पिछले वर्ष 24 सितम्बर को अपने साथियों के साथ स्विफ्ट गाड़ी में गांव भवरीद पहुंचा, वहां सरपंच कमल केवट के माध्यम से मृतका देवमती विश्वकर्मा को गांव के बाहर बुलवाया और उसे अपने साथ अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बिठाकर कसडोल के मिनी स्टेडियम ले गए।

निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के एक कमरे में रख कर मृतिका को मटिया देने का लालच देकर और डरा धमका कर मनाने का प्रयास किया। महिला के नहीं मानने पर आरोपी को अन्य अपराध में फंस जाने का डर मन में आने लगा। इसके बाद आरोपी ने सरपंच से फोन पर बातचीत की, तो सरपंच ने महिला को मार कर फेंक देने की राय दे डाली। जिसके बाद आरोपियों ने मृतका के हाथ पैर और गला को इलेक्ट्रॉनिक तार से बांधकर रात में ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी के पत्थर खदान में पत्थर बांधकर जान से मारने की नीयत से फेंक दिए। जिससे महिला की मृत्यु हो गई।

आरोपियों में ललीत श्रीवास पिता मुकेश श्रीवास उम्र 25 वर्ष साकिन हमाल चैक कसडोल, करण दास मानिकपुरी पिता सुक्रित दास मानिकपुरी उम्र 21 साल साकिन नया गोरधा थाना कसडोल, प्रवीण साहू पिता रामकिर्तन साहू उम्र 23 वर्ष साकिन कोट थाना कसडोल, कमल सिंह कवर पिता कांशीराम उम्र 42 साल ग्राम आमाखोहा थाना कसडोल शामिल है।

Latest News

बिलाईगढ़ : श्रीवास समाज ने आत्मानंद विद्यालय में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प…

बिलाईगढ़ : श्रीवास समाज ने आत्मानंद विद्यालय में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प... बिलाईगढ़ : नगर पंचायत...

More Articles Like This

error: Content is protected !!