बलौदाबाजार : एक ही दिन में 1 लाख से अधिक लोगो ने लगवाया कोविड का टीका, सुबह से टीकाकरण केंद्रों में लगी लंबी कतारें, अधिकारी दिन भर लेते रहें जायजा…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : एक ही दिन में 1 लाख से अधिक लोगो ने लगवाया कोविड का टीका, सुबह से टीकाकरण केंद्रों में लगी लंबी कतारें, अधिकारी दिन भर लेते रहें जायजा…
बलौदाबाजार : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हर घर दस्तक कोविड टीकाकरण महा अभियान ने आज ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम की है। अभियान के तहत एक ही दिन में 1 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। लोग आज बड़े उत्साह एवं बाजे गाजे के साथ टीकाकरण केंद्र में पहुँचकर कोविड का टीका लगाकर अपने सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाए। साथ ही अपने एव अपनों की सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दिए। टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह देखने लायक था। क्या बुजुर्ग क्या युवा क्या महिला क्या पुरूष समाज के सभी वर्गों ने बारी बारी से टीका लगवाया। आज सुबह 7 बजे से टीकाकरण प्रारंभ होना था पर लोगों में उत्साह इतना था कि सुबह 6.30 बजें ही ग्राम आमाकोनी निवासी गैन्दू राम साहू ने ग्राम रानी जरौद टीकाकरण पहुँचकर जिला का पहला टीका अपने दूसरे डोज के रूप में लगाया। जिला कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक 91 हजार 113 लोगों ने टीका लगा लिया था। रिपोर्ट के अनुसार विकासखण्ड बलौदाबाजार में 13 हजार 39, भाटापारा 16 हजार 589, बिलाईगढ़ 15 हजार 947, पलारी 11 हजार 696, कसडोल 18 हजार 506 एवं सिमगा 15 हजार 336 में लोगों ने टीका लगवा लिया है। जो अंतिम रिपोर्ट आते तक और बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही वही दूसरी और सुबह से सोशल मीडिया में भी बलौदाबाजार भाटापारा कोविड टीकाकरण महाअभियान छाया रहा। लोग बड़ी संख्या में अपने अपने फोटो टीकाकरण का भेजते रहें। ग्राम कटगी निवासी रूप राम पैंकरा ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसा आज कोई तिहार हो। गांव गांव में मितानिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंच सरपंच पंचायत एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी भी घर घर दस्तक देकर उन्हें टीकाकरण केंद्र तक पहुँचा में मदद कर रहें थे। साथ ही स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर कोविड टीकाकरण के सम्बंध में जागरूकता चला रहें।

- Advertisement -

चुनाव की तरह टीकाकरण केंद्रों में लंबी लंबी लाइनें :- सुबह से ही लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। चुनाव की तरह जनप्रतिनिधियों ने अपनें गोद लिए हुए गावों एवं शहरों के टीकाकरण केंद्रों के बाहर डेरा जमाएं हुए नजर आए। विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, शकुंतला साहू, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने गांव गांव पहुँचकर टीकाकरण के प्रति उत्साह जगाया। उसी तरह जिला अधिकारियों ने भी दिन भर घूम घूम कर सेंटरो का निरीक्षण करतें रहें। इस दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बलौदाबाजार नगर के सष्टि मंदिर टीकाकरण केंद्र, छुइहया, कुकुरदी, अर्जुनी भाटापारा में दतरेगी, माता देवालय वार्ड, गरीब दास टीकाकरण केंद्र पलारी नगर में सतनाम भवन,ग्राम धमनी, लवन, कसडोल अंतर्गत ग्राम छरछेद, पीसीद, कटगी, बरपाली का निरीक्षण कर जायजा एवं लोगों का उत्साह बढ़ाएं। इसी तरह अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता एवं जिला पंचायत सीईओ ने बिलाईगढ़ पंचायतों का जायजा लिया।

टीकाकरण के साथ स्वास्थ्य शिविर :- पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धमनी में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी मरीजों का ब्ल्डप्रेशर, ग्लूकोज लेवल की जांच कर दवाई वितरण किया गया। साथ ही सभी को काढ़ा भी पिलाया गया। इस मौके पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने स्वयं अपना स्वास्थ्य जांच कराया।

टीका खत्म तो दूसरे सेन्टर भेजकर करवाया टीका :- टीकाकरण के दौरान कसडोल विकासखंड अन्तर्गत ग्राम बरपाली में 5 व्यक्तियों का टीका बचा था। जबकि अस्पताल में वैक्सिन खत्म हो गया है। इस पर मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा ने अपनी पायलेटिंग गाड़ी से 5 व्यक्तियों को गिधौरी पहुचाकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करवाया।

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!