बलौदाबाजार : आज 26 जनवरी को राजधानी रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा निरीक्षक आशीष राजपूत एवं निरीक्षक विंटन कुमार साहू को वीरता पदक से सम्मानित किया गया। वर्तमान में आशीष सिंह राजपूत थाना प्रभारी कसडोल एवं विंटन कुमार साहू थाना प्रभारी बिलाईगढ़ के पद पर पदस्थ हैं।
बता दे कि दिनांक 26.11.2018 को निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत द्वारा पुलिस बल के साथ जिला सुकमा मे पदस्थापना के दौरान थाना किस्टाराम क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अदम्य साहस एवं बहादुरी का परिचय देते हुए 08 माओवादियों को मार गिराकर भारी संख्या में हथियार, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किया गया था। वही दिनांक 06.07.2018 को निरीक्षक विंटन कुमार साहू द्वारा पुलिस बल के साथ जिला दंतेवाड़ा पदस्थापना के दौरान थाना कटे कल्याण क्षेत्र अंतर्गत पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 03 माओवादियों को मार गिराकर भारी संख्या में हथियार, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किया गया था।
उक्त दोनों पुलिस अधिकारियों को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस एवं बहादुरी के लिए वीरता पदक से अलंकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताते हुए, दोनो पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।