बलौदाबाजार : बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने कुख्यात आदतन ठग सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि लवन रोड बलौदाबाजार स्थित महिन्द्रा ट्रेक्टर शो रूम में ठगी करने का यह मामला है। प्रकरण में 10 लाख रुपए कीमत मूल्य का नया ट्रेक्टर, ट्राली, केजव्हील, लेबलर, नांगर बरामद किया गया है।
मामले में मुख्य आरोपी रामेश्वर चौहान के विरुद्ध जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा एवं जिला जांजगीर-चांपा में भी है कुल 06 अपराध दर्ज है। वही इस मामले में रामेश्वर चौहान पिता कल्लूराम उम्र 45 साल निवासी मरारपारा सोनियाडीह थाना भटगांव जिला सारंगढ-बिलाईगढ, मोतीलाल पिता सुधुराम बंजारे उम्र 52 साल निवासी झबडी थाना कसडोल, रोहित कुमार पैकरा पिता वकिल पैकरा उम्र 50 साल निवासी झबडी थाना कसडोल शामिल है।