रूपेश श्रीवास
बलौदाबाजार : शादी का झांसा देकर नाबालिक को भगाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया।
बता दे कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिले में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में ततपरतापूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा ग्रामीण पुलिस की टीम बनाकर नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर रायपुर बुलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.08.2021 को प्रार्थीया ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई किअखिलेश शाह निवासी गोगांव बसंत विहार रायपुर इसे बहला फुसलाकर रायपुर बुलाकर अपने दोस्त के सूने मकान में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 393/21 धारा 363,366,376 भादवि एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लगातार आरोपी के पतातलाश किया जा रहा था कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08/1/22 को आरोपी अखिलेश साह पिता संतोष साह उम्र 22 वर्ष निवासी गोगाव बसंत विहार रायपुर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर से पकड़ा गया। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।