बलौदाबाजार : एक साथ जलीं तीन चिताएं…ग्राम तुरकीनडीह में पसरा मातम…
बलौदाबाजार : कसडोल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 130-बी पर गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने ग्राम तुरकीनडीह को गहरे शोक में डुबो दिया। सेल और छाछी के मध्य हुए इस भीषण हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह तीनों युवक भोजन करने के बाद विवाह संबंध तय करने के उद्देश्य से लड़की देखने घर से निकले थे। दिनभर बाहर रहने के बाद शाम को जब वे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी रात करीब 7 बजे ग्राम छाछी नहर और एक ढाबे के बीच किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे।
हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की। शुक्रवार सुबह तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
तीनों युवकों की एक साथ मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे तुरकीनडीह गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को जब एक साथ तीन चिताएं जलीं, तो यह दृश्य देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह पहला मौका है जब गांव में एक साथ तीन युवकों की चिताएं जली हों। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा और गम का माहौल बना हुआ है।








