रूपेश श्रीवास
बलौदाबाजार-जिलें में आज से 15 से लेकर 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। टीकाकरण को लेकर छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह देखा गया। छात्रों ने विजयी के मुद्रा में एवं अपने आईडी के साथ ग्रुप में सेल्फी लेते हुए दिखे। पहले ही दिन शाम 5 बजे तक 18 हजार से अधिक छात्रों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जा चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 18 हजार 993 डोज लगाई जा चुकी है। जिसमे विकासखंड सिमगा में 3 हजार 588, कसडोल 1 हजार 863, पलारी 2 हजार 91, बलोदाबाजार 4 हजार 236, भाटापारा 3 हजार 718, बिलाईगढ़ 3 हजार 497 डोज़ शामिल है।
टीकाकरण के दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने स्कूलों को बनाएं गए टीकाकरण केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने बलौदाबाजार शहर के पंडित चक्रपाणि स्कूल, शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विकासखण्ड पलारी अंतर्गत ग्राम अमेरा एवं दतान स्थित है स्कूलों में पहुँचकर बच्चों के टीकाकरण सम्बंधित जानकारी लिया। उन्होंने बच्चों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम से मिलकर हाल चाल जाना। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानकारी दिया कि टीकाकरण में बच्चों को किस तरह की समस्या नही हो रही है। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता एवं बलौदाबाजार एसडीएम आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं, पलारी तहसीलदार दीवान भी उपस्थित थे। साथ ही इसके अतिरिक्त सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी द्वारा कसडोल के पीसीद, सेल, हटौद और जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर केके टैंभूरने के द्वारा रिसदा सहित सिमगा के रावन, हिरमी, नेवारी के शासकीय विद्यालयों के टीकाकरण साइट का जायजा लिया गया।