बलौदाबाजार : जिले के ग्राम पंचायत कटगी के वार्ड क्रमांक 20 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन को लेकर अतिरिक्त जिलाधीश ने आदेश जारी कर कहा है कि कटगी के वार्ड 20 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बता दे कि 1 दिन पहले ही ग्राम पंचायत कटगी के वार्ड क्रमांक 20 में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी, इसके बाद कंटेनमेंट जोन को लेकर अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया है, साथ ही इस वार्ड में मौजूद सभी व्यवसायिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।