अमलीपदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा ला रहे दो युवक गिरफ्तार…
गिरीश सोनवानी
अमलीपदर : नया सवेरा अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अमलीपदर पुलिस अवैध गतिविधियों गांजा, जुआ और शराब पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी को एक मुखबिर से सूचना मिली कि दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और एक विशेष टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने ग्राम बिरिघाट स्थित तेल नदी मार्ग पर घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका और नाम-पता पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों की
पहचान इस प्रकार हुई
1. सुभाष सोनानी, पिता केदार सोनानी, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम पंजिया, थाना गोला मुंडा, जिला कालाहांडी (ओडिशा)।
2. नरेश मेहर, पिता राजेन्द्र मेहर, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम धनट, धर्मगढ़, जिला कालाहांडी (ओडिशा)।
पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 8 किलो 240 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹82,240 बताई जा रही है। आरोपी उक्त गांजे को ओडिशा से छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 20,,(ख) एनडिपीएस अपराध दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नया सवेरा अभियान के तहत क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।