कार्तिक जायसवाल
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में लगातार मादक पदार्थ गांजे के अवैध परिवहन की शिकायतें मिल रही थी। इस बार पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 19 पैकेट गांजा जब्त किया गया है। इसकी कीमत लगभग 1 लाख 14 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम दिनेश यादव और जसबीर यादव है। दोनों आरोपी हरियाणा क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बीती रात को एक काले कलर की लग्जरी कार टाटा हैरियर में दो युवक बरगढ़ से हरियाणा की ओर अवैध गांजा परिवहन कर रहे हैं। जिस पर बिलाईगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए टुंडरी पुल के पास वाहन को जांच के लिए रुकवाया। वहीं जांच करने पर 19 पैकेट गांजा लग्जरी कार से बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 14 हजार बताई जा रही है। साथ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।