बिग ब्रेकिंग: बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम दोमुहानी में भीषण सड़क हादसा, कार–ट्रक की टक्कर में दो की मौत…
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दोमुहानी में बीती रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और भारी ट्रक के बीच हुई आमने–सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस के साथ-साथ आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ के लिए भेज दिया है। मृतकों में बिलाईगढ़ के रूपेन्द्र देवांगन एवम यशवंत टंडन शामिल है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को पुनः सुचारू कराया गया।
बिलाईगढ़ पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।
घटना के बाद गांव दोमुहानी और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर सुरक्षा उपायों और वाहनों की गति पर नियंत्रण की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित गति से वाहन चलाएं।
फिलहाल बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
















