रायपुर : राजधानी में कोरोना से बचने के लिए प्रतिबंध की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। लेकिन कोरोना का कहर रायपुर में लगातार बढ़ता ही नजर आ रहा है। वही अब राजधानी रायपुर स्थित AIIMS के 36 डॉक्टर्स को कोरोना ने अपनी चपेट में ले ली है। जिससे प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक RT-PCR टेस्ट में 33 इंटर्न और 3 वरिष्ठ डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एम्स रायपुर ने ट्वीट कर यह भी बता दिया है कि कोरोना पॉजिटिव आए डॉक्टर्स के लिए आवश्यकता पड़ने पर विशेष वार्ड की व्यवस्था की जा सकती है। किसी भी इंटर्न को हॉस्टल खाली करने के लिए नहीं कहा गया है।
Corona Update : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस हुआ बेकाबू, मिले 90 हजार 928 नए केस…
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को महीनों बाद बड़ा विस्फोट हुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 1615 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज 37 हजार 393 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब 4500 से अधिक कोरोना के सक्रिय मरीज हो गए हैं।