नई दिल्ली : राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है। इस संबंध में आज आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने संबंधी लोकसभा सचिवालय से नोटिफिकेशन जारी हो गया है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है।
बता दे कि राहुल को कल गुजरात के सूरत में मानहानि के एक मामले में 2 साल की सजा मिली थी।
कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है.