बिलाईगढ़ : कल 8 दिसम्बर को बलौदाबाजार जिले में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। इस महाअभियान के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार अधिकारी कर्मचारी लगे हुए है। बात करें बिलाईगढ़ ब्लॉक की तो यहां 25000 डोज लगाने का लक्ष्य मिला है। जिसके लिए ब्लॉक में कुल 107 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिसे सफल बनाने और घर घर दस्तक देने के लिए ब्लॉक के तमाम अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाया गया है।