मनीष चेलक
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ स्थित ट्रेजरी के कोषालय अधिकारी द्वारा बिल पास करने के एवज में राशि की मांग की खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के क्लर्क चितरंजन बंजारे सहायक ग्रेड 3 परियोजना बिलाईगढ़ भटगांव ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत कुपोषित बच्चों को 1 वर्ष में 500 रुपये की दवाई मुफ्त में दिया जाता है। इसके भुगतान करने के लिए कोषालय में बिल प्रस्तुत किया जाता है। इसी तारतम्य में ₹46977 का बिल तथा कुछ अन्य बिल ट्रेजरी में प्रस्तुत किया गया है। किंतु पैसों के कारण कोषालय अधिकारी के द्वारा बिल को पास नहीं किया जा रहा है। वही 21 दिसम्बर को ट्रेजरी में लंबित बिल की जानकारी के लिए क्लर्क चितरंजन बंजारे ने अपने कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र कहार को कोषालय भेजने पर कोषालय अधिकारी हरिराम पटेल के द्वारा राशि की मांग करने का आरोप कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र कहार के द्वारा लगाया जा रहा है।
वही इस सम्बन्ध में कोषालय अधिकारी बिलाईगढ़ हरिराम पटेल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कुल 15 बिल प्रस्तुत किया गया है, जिनमें से 14 बिल को पास कर दिया गया था। एक बिल काफी पुराना होने के कारण रुका हुआ है तथा मेरे द्वारा बिल पास करने की एवज में कोई राशि की मांग नहीं की गई है।