बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विधानसभा के बसपा प्रत्याशी श्याम टंडन ने आज पवनी के दुर्गा पंडालों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना किया।
इस दौरान श्याम टंडन के साथ छतराम नवरत्न, दीपक दिवाकर, अजय चेलक, गजानन खूंटे, भागवत कर्ष, सच्चिदानंद कुर्रे, सत्यनारायण खूंटे महिपाल सिंह, संदीप ठाकुर, युगल नवरत्न, मनीष नवरत्न, विक्की बघेल, रोशन दास सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।