बिलाईगढ़ : पुरगांव में 48 छात्राओं को किया गया सायकल वितरण…अब स्कूल जाने में नहीं होगी परेशानी – कार्तिक जायसवाल…
बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगाव में सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगाव में 9 वीं की 48 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। इस दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष कार्तिक जायसवाल ने कहा कि छात्राओं को अब साइकिल मिल जाने से अब स्कूल जाने में आसानी होगी किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी।
इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओ के लिए शासन से मिले उपहार उनकी आगे की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस योजना से छात्राओं को काफी फायदा हुआ है। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती है। पहले कई बेटिया स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी है। ये समाज और बेटियों के शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है। वही, छात्राओं ने कहा कि साइकिल मिलने से बहुत खुशी हो रही है। अब उनके समय की बचत होगी। साथ ही स्कूल जाने में सुविधा मिलेगी। साइकिल मिल जाने से समय की बचत के साथ घर के अन्य काम और स्कूल के पढ़ाई लिखाई के लिए ज्यादा समय मिलेगा। इस दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष कार्तिक जायसवाल ,संतोष साहू, सत्यदेव साहू, जितेंद्र सोनी, पूनेश्वर डड़सेना, गिरधर डड़सेना, प्राचार्य एस एस सबर सहित शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।