बिलाईगढ़ : जोगीडीपा में हाथी ने युवक को कुचला…हुई मौत…
बिलाईगढ़ : विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम जोगिडिपा में हाथी ने आज शाम युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक नाम विमल कुमार खड़िया पिता नोहर खड़िया बताया जा रहा है जो गांव त्रिकुटी डीपा चांदन का निवासी है। मृतक अपने जीजा के घर जोगिडिपा आया हुआ था।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन परिक्षेत्र अधिकारी आसिफ खान ने घटना की पुष्टि की है। वही वन अमले ने लोगो को रात में घर से बाहर नही निकेलने की सलाह दी है। विदित हो कि यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ कर आसपास गांव में घूम रहा है।