बिलाईगढ़ : मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पवनी में मितानिन दिवस बनाया गया। जहाँ सरपंच महेंद्र श्रीवास व पंचों ने सभी मितानिनों को साड़ी भेंटकर सम्मानित किया। वही मितानिनों ने इस सम्मान के लिए सरपंच को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सरपंच महेंद्र श्रीवास ने कहा कि गांव में मोहल्ले में किसी को कुछ होता है तो सबसे पहले मितानिन बहनों को ही याद किया जाता है, मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे आज गांव की मितानिन बहनों का सम्मान करने का मौका मिला है।
इस दौरान मुख्यरूप से पंच विजय साहू, देवेंद्र साहू, भागवत साहू, देवप्रसाद साहू, मनोज साहू सहित सभी पंच व मितानिन उपस्थित रहे।


















