बिलाईगढ़ : विधायक कविता प्राण लहरे में किया शासकीय हाई स्कूल परसाडीह का निरीक्षण…शिक्षकों से मुलाकात कर समस्याओं को जाना और समाधान का दिया आश्वासन…
रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल परसाडीह का बिलाईगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक कविता प्राण लहरे ने आज सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपनी विधायक को स्कूल में अपने बीच पा कार स्कूली बच्चों ने आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद विधायक कविता ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों से मुलाकात कर स्कूल की समस्याओं के बारे में जाना और सभी समस्याओं का समाधान करने आश्वासन दिया।
स्कूल के प्राचार्य महेश राम कुर्रे ने स्कूल स्टाफ की ओर से विधायक कविता प्राण लहरे का स्वागत करते हुए स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया। प्राचार्य ने कहा कि स्कूल में भौतिक और रसायन के व्याख्याता की कमी है साथ ही मिडिल स्कूल में अंग्रेजी और गणित विषय के शिक्षक की कमी है इसके साथ ही स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल नहीं हुआ है जिसकी वजह से बच्चों के ऊपर खतरा मंडराता रहता है। वही स्कूल परिसर में बच्चों के आने-जाने के लिए सीसी रोड निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे गुणवत्ताहीन बनाने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने रोक लगा दिया है इसको भी जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई जिस पर विधायक कविता प्राण लहरे ने पूरे स्कूल स्टाफ को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों ने अपने घर के बेटी को विधायक बनाया है इसलिए आप सभी की हर मांगे को धीरे-धीरे में पूरा करूंगी।
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने गिरौदपुरी धाम में मत्था टेक क्षेत्र की खुशहाली की कामना…
प्रतिभाओं को भी निखारने की गई मांग : स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि परसाडीह के स्कूल में कई बच्चे प्रतिभावान हैं जिसे शासन प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से उनकी प्रतिभा निखर नहीं पा रही है वर्तमान में शिक्षकों की कमी होने के उपरांत कक्षा दसवीं में सिमरन पिता सोमिल मातावले ने 93% अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय शाला क्रीडा प्रतियोगिता के तैराकी प्रतियोगिता में रिया पिता जयप्रकाश जांगड़े ने द्वितीय स्थान हासिल किया है ऐसा ही और भी कई प्रतिभावान बच्चे इस स्कूल में शामिल हैं जिनकी प्रतिभाओं को निखारने मांग किया गया है जिस पर भी विधायक कविता प्राण लहरें ने बच्चों के लिए हर कमी दूर करने का आश्वासन दिया है । इस अवसर पर स्कूल प्रचार्य महेश राम कुर्रे के साथ शिक्षकगण गिरजा शंकर धीवर, उषा जाटवर, गीता कुर्रे, (प्रधान पाठक) मीना सुल्तान, जीतराम साहू, सद्भुवन साहू, शकुन साहू, उमेश कुमार गिर्रे, अनिल कुमार साहू, सुरेश कुमार जांगड़े, महेश कुमार लहरे, अशोक कुमार साहू, राजेश कुमार कश्यप, संतराम यादव, बृजमोहन ठाकुर, चंद्रभूषण बंजारे, रविंद्र जांगड़े, प्रेम कुमार केवट, हेमंत कुमार जांगड़े, श्यामलाल टंडन के साथ स्कूली बच्चे व पालकगण भी उपस्थित रहे।