बिलाईगढ़ : नगर पवनी के मुकेश और संजय का छत्तीसगढ़ पुलिस में हुआ सेलेक्शन…लोगों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना…
रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के नगर पंचायत पवनी के मुकेश और संजय का चयन छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक के रूप में हुआ है।
बता दे कि दोनों ने शारिरिक दक्षता और लिखित परीक्षा की तैयारी अपने नगर में रहकर ही की थी। वही कल मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस का परिणाम आया। जिसमें मुकेश का दो जगह सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं रायगढ़ जिले में एवं संजय का रेल्वे रायपुर में सेलेक्शन होने से परिवार सहित नगर में उत्साह का माहौल है। वही लोगों ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।








