बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरसुला में भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, खुरसुला जंगल में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम पवन सिंह ठाकुर बताया जा रहा है।
बता दे कि घटना 10 बजे की है जब मृतक बकरी चराकर जंगल से वापस हो रहा था तभी भालू ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों ने तत्काल वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग की टीम 3:30 बजे घटना स्थल पहुंची, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के चार लोगों की मौत…पति-पत्नी सहित दो बच्चों का एक ही फंदे पर लटका मिला शव…