बिलाईगढ़ : ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय आज केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के साथ आज मालखरौदा के ग्राम अमनडुला में आदिवासी सवरा समाज के महासभा एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने आम सभा को सम्बोधित कर सरकार की उपलब्धता और योजनाओं को अवगत कराया। इस समारोह में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे, जिसके साथ ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय व चंद्रपुर विधायक राम कुमार चन्द्रा सहित सवरा समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।