रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ग्राम करबाडबरी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा कही गयी बात ‘मनखे मनखे एक समान’ मानवता की बहुत बड़ी परिचायक है। वैसे तो सभी ग्रंथो में सत्य एवं अहिंसा का पालन करने को कहा गया है, किंतु बाबा घासीदास जी ने सतनाम का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए कड़ी संघर्ष एवं तपस्या की। उन्होंने शोषित-पीड़ित समाज को न्याय दिलाने के लिए लोगों को संगठित करने का काम किया। समाज मे फैले ऊँच-नीच के भेदभाव को समाप्त कर एकता का सूत्र में पिरोने का काम किया है।
कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष भागवत साहू, सरपंच पंच सहित समस्त ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।