बिलाईगढ़ : ग्राम भण्डोरा में कवि सम्मेलन एवं जयंती समारोह का हुआ आयोजन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : ग्राम भण्डोरा में कवि सम्मेलन एवं जयंती समारोह का हुआ आयोजन…

- Advertisement -

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम भण्डोरा में 19 एवं 20 जनवरी को दो दिवसीय संत गुरु घासीदास जयंती का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम दिवस भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने-माने कवि शशिभूषण “स्नेही”कैथा(बिलाईगढ़), गजराज महंत (भिलाई ), कृष्णा भारती(सिमगा), शरद यादव “अक्स” (सीपत ), कमलेश यादव “धाकड़”(बरमकेला), हितेन्द्र पाण्डे “अंचल”(बसना), विनोद डडसेना “विनम्र”(बिलाईगढ़), कवयित्री सोमप्रभा तिवारी “नूर”(बिलासपुर), आमंत्रित थे।

कार्यक्रम का संयोजन भण्डोरा (बिलाईगढ़) के उभरते कवि लोकनाथ ताण्डेय “मधुर” ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं महेत्तर देवांगन, महादेव जायसवाल, मदन तोमर सहित क्षेत्र के अनेक शिक्षक साथी कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाने पहुंचे थे।

जयंती कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में युवराज शरण सिंह राजमहल बिलाईगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में नागेश अजगल्ले बिलाईगढ़, फिरित लाल खटकर अधिवक्ता भटगांव, पुष्पेन्द्र बघेल फारेस्ट गार्ड, प्रमोद ताण्डेय पटवारी उपस्थित रहे।वही जयंती के अंतिम दिवस गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात् ध्वजारोहण किया गया एवं पंथी दलों के द्वारा रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियांँ दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्याम टण्डन (प्रदेश अध्यक्ष बसपा), विशिष्ट अतिथि राजमहंत पी.के.घृतलहरे (से.नि.कृषि अधिकारी), शिव भास्कर (सामा.कार्यकर्ता), पुकराम कुर्रे (प्रवक्ता प्र.स.संगठन छ.ग.), धनसाय साहू, रामकुमार केंवट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जय सतनाम युवा समिति एवं समस्त सतनामी समाज भण्डोरा के द्वारा किया गया।

Latest News

Big Breaking : कुलदीपक साहू बने नगर पंचायत पवनी के अध्यक्ष…देखे वार्डवार विजयी पार्षदों की सूची…

Big Breaking : कुलदीपक साहू बने नगर पंचायत पवनी के अध्यक्ष...देखे वार्डवार विजयी पार्षदों की सूची... बिलाईगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!