बिलाईगढ़ : ब्लॉक मुख्यालय बिलाईगढ़ से लगे ग्राम देवरबोड़ के अवधराम पिता पकलुराम जाति सतनामी को जमीन विवाद का मामला बता कर पुलिस ने थाने बुलाया, जहां पुलिस द्वारा गाली-गलौज मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने भीम रेजिमेंट के जिला इकाई से की जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला अध्यक्ष मनीष चेलक नें अपने सभी पदाधिकारियों के साथ एसडीओपी कार्यालय बिलाईगढ़ पहुंच कर ज्ञापन सौपा व मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान मनीष चेलक के साथ शुभम महिलांगे जिला उपाध्यक्ष, सुमित काभव जिला मंत्री, नरेन्द्र कुर्रे जिला प्रभारी, शिव भास्कर जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष, बिरेन्द्र कमल भीम स्टूडेंट यूनियन, अजय चेलक अध्यक्ष जिला प्रभारी, अपूर्व बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़, महेश जाटवर ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़, जय प्रकाश निराला, बसंत बंजारे, अमितेश सरल, रेशम बंजारे, राज प्रेमी, विक्रम, सुनील यादव, सत्यनारायण खुंठे, राकेश कुमार कोसरिया, बंदनी पंकज, शोभा रत्नाकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।