बिलाईगढ़ : 52 परी के 19 आशिकों को पुलिस ने गिरफ्तार, 2 लाख 35 हजार नगद सहित 14 मोटरसाइकिल एवं 19 मोबाइल जब्त…
बिलाईगढ़ : बलौदा बाजार जिले में काफी लंबे समय के बाद चोर पुलिस और चूहे बिल्ली का खेल खेलने वालों के बीच अब खेल का परिणाम तेजतर्रार नव पदस्थ एसपी दीपक झा के बलौदा बाजार आने से दिखने लगा है। लंबे समय तक पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने वाले और सांठगांठ के दम पर अपराध करने का हौसला रखने वालों का हौसला पूरे जिले से अब धीरे-धीरे टूटने लगा है। कभी शराब, कभी सट्टा और कभी जुआ के बड़े-बड़े जादूगरों के ऊपर एसपी दीपक झा का कानूनी जादू चलता दिख रहा है। वही धीरे धीरे अपराध जगत के स्वयंभू शेर अब एसपी दीपक झा के पिंजरे में कैद नजर आने लग गए हैं। एसपी दीपक झा की स्पेशल पुलिस टीम द्वारा जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही की गई।
बता दे कि थाना बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुरसुला जंगल में चल रहे जुआ मे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। उक्त कार्रवाई पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निरीक्षक अरुण साहू, निरीक्षक आशीष राजपूत के साथ थाना गिधौरी, कसडोल, बिलाईगढ़ एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा संपादित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित की गई कार्यवाही ग्राम खुरसुला जंगल में जुए का फड़ सजने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जंगल में घेराबंदी कर 19 जुआड़ियों को धर दबोचा। वही जुआरियों से ₹2,35,000 नगद सहित 14 मोटर साइकिल एवं 19 मोबाइल भी किया गया। जुआड़ियों को पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर भेजा गया जेल।
ज्ञात हो कि बिलाईगढ़ क्षेत्र के जंगल में लगातार बड़े रूप में जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। 15 जनवरी को थाना बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुरसुला जंगल में चल रहे जुआ मे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई। यह सभी जुआड़ी प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में एकत्र होकर जुआ खेलते थे।
इस संबंध में पुख्ता जानकारी संकलित कर पुलिस टीम द्वारा चारों दिशाओं से घेराबंदी करते हुए, सजगता पूर्वक ग्राम खुरसुला जंगल में जुआ रेड की कार्यवाही किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से जुआड़ियों को भागने का मौका ही नहीं मिला एवं एक साथ कुल 19 जुआरियों को धर दबोचा गया। इस कार्रवाई में कुल ₹2,35,000 नगद एवं ताश पत्ती के साथ जुआड़ियों के 14 मोटरसाइकिल और 19 मोबाइल भी जप्त किया गया है। थाना बिलाईगढ़ में जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
पुलिस ने इस कार्यवाही में निम्न जुआरियो को गिरफ्तार किया है :-
01. विजय खूंटे पिता श्याम कुमार खूंटे उम्र 23 वर्ष ग्राम चूरेला थाना भटगांव
02. गंगाधर पिता सुखनंदन टंडन उम्र 43 वर्ष ग्राम मटिया थाना गिधौरी
03. लच्छराम भास्कर पिता अनंदराम उम्र 53 साल ग्राम देवरबोड थाना बिलाईगढ़
04. भगवानदास पिता नानदाऊ चंद्रा उम्र 31 साल ग्राम चिकनीडीह थाना भटगांव
05. बलराम पिता भूखन लाल चंद्रा उम्र 36 साल ग्राम चिकनीडीह थाना भटगांव
06. सतीश साहू पिता राधेश्याम उम्र 27 साल ग्राम नगरदा थाना बिलाईगढ़
07. मनोज पिता भेषराम जायसवाल उम्र 30 साल ग्राम भंडोरा थाना बिलाईगढ़
08. परदेसी पिता श्याम मनोहर जायसवाल उम्र 36 साल ग्राम पुरगांव थाना बिलाईगढ़
09. उत्तरा कुमार पिता जगनथिया मारकंडेय उम्र 34 वर्ष ग्राम देवरबोड थाना बिलाईगढ़
10. मोहनसाय पिता कलाराम साहू 42 वर्ष ग्राम बांस उरकुली थाना बिलाईगढ़
11. नेमीचंद पिता गणेश राम डडसेना उम्र 23 वर्ष ग्राम पुरगांव थाना बिलाईगढ़
12. रामेश्वर कुमार पिता धनीराम डडसेना उम्र 27 साल ग्राम पुरगांव थाना बिलाईगढ़
13. मनोज कुमार पिता राम कीर्तन राकेश उम्र 27 साल ग्राम पुरगांव थाना बिलाईगढ़
14. राजेश कुमार पिता छत राम जायसवाल उम्र 48 साल ग्राम पुरगांव थाना बिलाईगढ़
15. सियाराम पिता मनबोध यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम गिरवानी थाना भटगांव
16. राजा बाबू पिता भुरवाराम साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम कोटियाडीह थाना गिधौरी
17. दूजराम पिता लखुराम खुराना उम्र 38 साल ग्राम जमगहन थाना भटगांव
18. ईश्वर पिता चैतूराम लहरे उम्र 36 साल ग्राम धाराशिव थाना बिलाईगढ़
19. मुकेश धोबी पिता मनहरण धोबी 42 वर्ष वार्ड नंबर 12 शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा