बिलाईगढ़ : जनभागीदारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में बिलाईगढ़ के जनभागीदारी शिक्षकों ने आज विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान श्री शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 2500 जनभागीदारी शिक्षक बचे हुए हैं तथा बिलाईगढ़ ब्लॉक में 100 जनभागीदारी शिक्षक हैं। आज जनभागीदारी शिक्षक उम्र दराज हो चुके हैं और शासन के आश्वासन पर जिंदा है। आज बिलाईगढ़ में ब्लॉक स्तरीय बैठक कर प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में विकास खंड शिक्षा अधिकारी को शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बताया गया कि नियुक्ति के समय शासन द्वारा यह कहा गया था कि जब भी इन स्कूलों का शासकीय करण किया जाएगा तब इन शिक्षकों को लिया जाएगा। जनभागीदारी शिक्षक पंचायत द्वारा अल्प मानदेय पर नियमित नियुक्त शिक्षक थे। वर्तमान में यह शिक्षक उम्र दराज हो चुके हैं अब यह किसी भी किसी शासकीय नौकरी के लायक नहीं रहे। शिक्षक भर्ती में इन्होंने प्राथमिकता देने की मांग की है।