बिलाईगढ़ : श्रीवास समाज ने आत्मानंद विद्यालय में 11 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प…
बिलाईगढ़ : नगर पंचायत पवनी के स्थानीय श्रीवास समाज द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आत्मानंद विद्यालय परिसर में वरिष्ठ सदस्य सुरेश श्रीवास के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 11 छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
पौधारोपण में नीम, पीपल, आम, अशोक, अमरूद जैसे पौधों को चुना गया, जो न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि विद्यालय परिसर को हराभरा बनाने में भी सहायक होंगे। श्रीवास समाज के अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास एवम आशीष श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि यह केवल एक दिवसीय आयोजन नहीं है, बल्कि समाज ने इन सभी पौधों की देखरेख और संरक्षण की पूर्ण जिम्मेदारी ली है। इसके लिए युवाओं की एक स्वयंसेवी टीम गठित की गई है, जो नियमित रूप से पौधों की सिंचाई, खाद, सुरक्षा और निगरानी का कार्य करेगी।
महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री श्रीवास ने कहा, “वृक्षारोपण मातृत्व का प्रतीक है जैसे हम बच्चों का पालन करते हैं, वैसे ही इन पौधों को भी जीवित रखना हमारा कर्तव्य है।”
नगर पंचायत पवनी के अध्यक्ष कुलदीपक साहू एवम उपाध्यक्ष नंद कुमार साहू ने समाज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान सामाजिक समरसता और पर्यावरण चेतना का उत्तम उदाहरण है।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक वेदप्रकाश साहू, श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष लोकेश साहू, लव श्रीवास, सुभाष श्रीवास, विनय श्रीवास, मुकेश श्रीवास, जितेन्द्र श्रीवास, यशश्वी श्रीवास, खेदू श्रीवास, छत्रपाल श्रीवास, नीतू श्रीवास, सुस्मिता श्रीवास, सियाबाई श्रीवास, कुंती बाई श्रीवास, डिगेश्वरी श्रीवास नेहा श्रीवास, तिलेश्वरी श्रीवास का योगदान रहा। समाज ने आगामी वर्ष में नगर के अन्य सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड, मंदिर प्रांगण, शासकीय कार्यालयों और अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण करने की योजना भी घोषित की है।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितों ने पौधों की रक्षा एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण का संकल्प लिया।