रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर वेतन विसंगति की मांगों को लेकर 30 दिसम्बर को पूरे 90 विधायकों से अपनी मांगों को लेकर समर्थन मांगा है। उसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा में प्रांतीय संयुक्त सचिव श्रीमती बुधनी अजय, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष डडसेना, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भारतमाता खटकर, ब्लाक अध्यक्ष सरयू कांत बंजारे के नेतृत्व में बिलाईगढ़ विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय को सहायक शिक्षको ने ज्ञापन सौंपकर समर्थन मांगा।
सहायक शिक्षको ने संविलियन के समय से प्रथम नियुक्ति तिथि की गणना कर वेतन विसंगति दूर करने की मांग की है। सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में कहा था कि सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर की जायेगी और जब मुख्यमंत्री महोदय कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष थे तब उन्होंने कहा था कि वर्ग 01, वर्ग 02 को ज्यादा लाभ लेकिन वर्ग 03 के साथ धोखा, पर सरकार ने 3 सदस्यों की कमिटी बनाकर आज 4 साल हो जाने के बाद भी कोई पहल नहीं किया। जिससे नाराज सहायक शिक्षको ने विधायकों को ज्ञापन सौपा है।
इस दौरान जिला सहसचिव प्रमोद वर्मन, जिला सह प्रवक्ता महेत्तर देवागन, ब्लाक सचिव सम्मेलाल साहू , ब्लाक सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती कमरून निशा, जिला सदस्य श्रीमती चंपा साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य सेतकुमार साहू, जितेंद्र वैष्णव, ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य युगल किशोर देवागन आदि सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।