बिलाईगढ़ : पचरी में ऐतिहासिक भव्य अखंड रामनाम सप्ताह का शुभारंभ आज से…
बिलाईगढ़ : पवनी से 3 किलोमीटर पूर्व दिशा की ओर बसे ग्राम पंचायत पचरी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी की असीम कृपा से भव्य ऐतिहासिक सात दिवसीय अखंड रामनाम सप्ताह का शुभारंभ आज दिनाँक 20-3-2025 दिन गुरुवार से हो रही है।
ग्रामवाशी गोवर्धन साहू ने बताया कि यह रामनाम सप्ताह यज्ञ इस वर्ष 80वां वर्ष है, जो लगातार आजादी पहले से चली आ रही और यह रामनाम सप्ताह यज्ञ बिलाईगढ़ में ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है, छत्तीसगढ़ के कोने कोने से कीर्तन मंडली आकर कीर्तन गायन करते है।इस यज्ञ का आयोजन गांव एवम क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए प्रतिवर्ष होली के बाद किया जाता है।
इस रामनाम सप्ताह मे बाहर से आने वाले प्रत्येक कीर्तन मंडली को दूरी के हिसाब से डीजल खर्चा एवम प्रतिदिन प्रत्येक कीर्तन मंडली को एक हजार रुपये सप्रेम भेंट दिया जाएगा। गोवर्धन साहू ने विनम्र निवेदन एवम अपील किया है कि सभी कीर्तन मंडली अपने ईष्ट मित्रो एवम गायन मंडली सहित पधारकर भगवान श्री राम चंद्र जी की चरित्र गायन कर पुण्य के सहभागी बने।