बिलाईगढ़ : 8 दिसंबर को होने वाले टीकाकरण महाअभियान को लेकर स्कूली बच्चें भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। आज सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ के बच्चों के द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया साथ ही टीका लगवाने अपील की। इस दौरान बच्चों द्वारा लोगों के हाथों को सैनिटाइज कर मास्क का वितरण किया। साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का विशेष रुप से पालन करने आव्हान किया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बैनर पोस्टर पकड़कर नारा लगाते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया गया।
इस दौरान संस्था के प्राचार्य प्रकाश कुमार डनसेना सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।