बिलाईगढ़ : गीता गैरेज सरसींवा के संचालक ताराचंद देवांगन अपने पिता स्व. श्री रामदुलार देवांगन की स्मृति में कल से तीन दिन तक सभी गाड़ियों का फ्री सर्विस देंगे। ताराचंद देवांगन से बताया कि 29, 30 और 31 दिसम्बर को गीता गैरेज द्वारा सभी वाहनों का फ्री सर्विस कैम्प लगाया जाएगा, जहाँ सभी गाड़ियों में मेंटनेंस और लेबर चार्ज नही जुडेंगे।