बिलाईगढ़ : सरसींवा सहित क्षेत्र में लॉक डाउन के अफवाह तेजी से फैल रही है, वही इस अफवाह को लेकर व्यापारियों ने खाद्य सामग्रियों का जमाखोरी करना शुरू कर दिया है। ताकि बाद में दोगुना कीमत में बेच सके। वही सरसींवा में दुगनी कीमत में खाद्य सामग्री बेचना शुरू भी हो गया है। जिससे उपभोक्ता परेशान होकर सैकड़ो की संख्या में ससन्दीय सचिव चंद्रदेव राय के पास पहुचे। जहाँ श्री राय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर सुनील जैन को फ़ोन करके जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वही कलेक्टर द्वारा लॉक डाउन का अफवाह फैलाने वाले और जमाखोरों के ऊपर खाद्य, नापतौल, राजस्व एवं नगरीय निकाय विभागों को सँयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। वही श्री राय ने भी आमलोग से अपील किया है कि अभी लॉक डाउन की स्थिति नही है, अफवाहों से दूर रहे और शासन द्वारा कोविड को लेकर दिए निर्देश का पालन करे।