बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत सेंदुरस में धान खरीदी केंद्र के लिए लंबी पुरानी मांग, जिसे संयुक्त सचिव कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार डॉ दिलीप अनंत ने क्षेत्र के लाडले विधायक चन्द्रदेव राय के समक्ष मांग रखी थी। जिस पर इस वर्ष ग्राम पंचायत सेंदुरस में धान खरीदी केंद्र बनाया गया है। जिसको लेकर आज डॉ दिलीप अनंत के नेतृत्व में सेंदुरस के ग्रामवासी व जनप्रतिनिधियों ने श्री राय के निज निवास बालपुर पहुचकर सौजन्य भेंट की और आभार व्यक्त किया।