बिलाईगढ़ : मंगलवार की सुबह बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम करमंदी में एक बाइक सवार महिला व बुजुर्ग अज्ञात वाहन की ठोकर से गिरकर घायल हो गए। घायल महिला एवं बुजुर्ग को 108 की टीम ने प्राथमिक उपचार देते हुए तुरन्त हॉस्पिटल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिकनीडीह निवासी राजकुमारी बाई उम्र 32 वर्ष, अपने परिचित लाभोराम उम्र 70 वर्ष के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर ओडकाकन जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में ग्राम करमंदी के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक सवार युवक ने उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही दोनों सड़क पर नीचे गिर गए। इस हादसे में राजकुमारी को सिर पर और लोभाराम को अंदुरनी गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही 108 के पायलट पुरुषोत्तम साहू और ईएमटी पुकराम मिर्री तुरंत घटना स्थल पहुँचे। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ईएमटी ने ईआरसीपी की सहायता लेते हुए डॉ. लिपिका के सलाहनुसार इलाज करते हुए सीएचसी बिलाईगढ़ लाया। इसके पश्चात दोनों को बेहतर उपचार हेतु हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।