प्रशासन के आंखों तले पीडीएस चावल की हो रही जमकर कालाबजारी…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

प्रशासन के आंखों तले पीडीएस चावल की हो रही जमकर कालाबजारी…

- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग न्यूज : देवभोग क्षेत्र में पीडीएस चावल की जमकर जमकर कालाबजारी हो रही है। बीते शाम ग्राम घूमरगुडा में जनपद सदस्य देवेंद्र सिंह राजपूत की सक्रियता के चलते मिनी ट्रक में 47 कट्टा चावल भरा था जो दर्शन सोनी के घर से लोड होकर देवभोग किसी व्यापारि के घर आ रहा था जिसके बाद वर्तमान में नव निर्वाचित जनपद सदस्य व क्षेत्र के लोकप्रिय नेता देवेंद्र सिंह राजपूत ने सक्रियता दिखाते हुए अनुविभागीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर तुलसीदास मरकाम स्थल पहुंच कर पीडीएस चावल से भरी गाड़ी को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया। इस बिच दर्शन सोनी जिसके घर से यह चावल जप्त हुई है उसका कहना है कि जप्त कि गई। चावल पीडीएस चावल नहीं है बताकर दावा किया जा रहा है अब सवाल यह उठता है कि अगर यह पीडीएस चावल नहीं है तो इतनी सारी चावल कहां से आई यह सोचने वाली बात है।

जिसके बाद देवभोग अनुविभागीय अधिकारी ने चावल के जांच हेतु क्वालिटी स्पेक्टर को पत्र भेजा है जो असली मायने में यह चावल पीडीएस का है या नहीं जॉच में पता चल जायेगा। इस सम्बंध में जब खाद्य निरीक्षक केतन राणा से भी जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि पीडीएस चावल कि अगर किसी तरह कालाबाजारी होती है तो मंडी अधिनयम एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही कि जायेगी।

Latest News

गुरु नारायण तिवारी बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष…कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह…

गुरु नारायण तिवारी बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष...कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह... गिरीश सोनवानी गोहरापदर : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष...

More Articles Like This

error: Content is protected !!