गोहेकेला में हुआ विकासखंड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम…जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय भागीदारी…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग विकासखंड के ग्राम गोहेकेला में गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत विकासखंड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, शासकीय अधिकारियों उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुवाती तौर पर पारंपरिक पूजा-अर्चना से हुई जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, देवभोग जनपद पंचायत अध्यक्ष पद्मलया निधि, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल बेहेरा, जिला सदस्य नेहा सिंघल, जनपद उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल सरपंच, उपसरपंच, पंचायत सचिव उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ग्राम गोहेकेला एवं आसपास के ग्रामीण पौधों का रोपण किया गया इनमें पीपल, नीम, आम, करंज, गुलमोहर, बेल, आंवला जैसे छायादार एवं औषधीय महत्व के पौधों को प्राथमिकता दी गई। पौधारोपण स्थल के चयन में जल संरक्षण, मिट्टी की गुणवत्ता और ग्रामीणों की सहूलियत का विशेष ध्यान रखा गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और पौधों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने कहा वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम नहीं बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण की नींव है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि लगाए गए हर पौधे की सुरक्षा और देखभाल व्यक्तिगत जिम्मेदारी बनाएं। जनपद अध्यक्ष पद्मलया निधि ने भी ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में शिक्षित करें और इस अभियान को एक जनांदोलन का रूप दें।
जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय भागीदारी : कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ मंच से भाषण नहीं दिया बल्कि स्वयं फावड़ा और पानी लेकर पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल बेहेरा और जिला सदस्य नेहा सिंघल ने युवाओं को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
स्थानीयों में उत्साह और जागरूकता : ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक ठोस कदम है बल्कि जन-जन में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने वाला है।