निजी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को लाना साहसिक फैसला – प्रियदर्शिनी दिव्य…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला सह संयोजक श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य ने आज मोदी सरकार के द्वारा निजी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को 12 शासकिय विभागों में केन्द्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए उक्त फैसले को साहसिक फैसला करार दिया। प्रियदर्शिनी दिव्य ने कहा कि मोदी सरकार ने बेहद ही साहस भरा निर्णय लिया है और निजी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को 12 विभागों में अनुबंध के आधार पर भर्ती का निर्णय लिया है। यह अपने आप में बडे बदलाव की शुरूआत है। ऐसा पहली बार हुआ है जबकि बिना युपीएससी पास किये निजी क्षेत्रों के विशेषज्ञों की भर्ती होगी। आज 20 तारीख को उक्त विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसमें संघ लोक सेवा आयोग के वेबसाईट में भी देखा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार ईच्छुक उम्मीदवार 20 मई 2023 से 19 जुन 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उनकी जानकारी के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यु के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य तौर पर निजी क्षेत्र के 20 विशेषज्ञों को अनुबंध के आधार पर 12 विभागों में संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव के तौर पर भती करने का फैसला मोदी सरकार ने किया है जो काबिलेतारिफ है। उक्त फैसले से आने वाले दिनों में विभागों के कार्यशैली में प्रशासनिक कसावट देखने को मिलेगी। उक्त बातें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य के द्वारा प्रेस के माध्यम से कही गई।

Latest News

बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही…ग्राम बागलोटा में छापामार कार्यवाही कर 02 शराब कोचिया को बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…

बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही...ग्राम बागलोटा में छापामार कार्यवाही कर 02 शराब कोचिया को बिलाईगढ़ पुलिस...

More Articles Like This

error: Content is protected !!