रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को बहुप्रतीक्षित सड़क का भूमि पूजन किया।
आपको बता दें कि अब बिलाईगढ़ विकासखंड के सरसीवा पेंड्रावन बालपुर होते हुए कोसीर तक चमचमाती सड़क का निर्माण होगा जिसकी लागत करीब 12 करोड बताई गई है। इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई दफा आवेदन दिया थ, लेकिन यह सड़क नहीं बन पाई थी। बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के अथक प्रयास से अब उनकी मांगे पूरी हुई है। जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने श्री राय जी का आभार जताया है। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुद्रिका राय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, उपाध्यक्ष विनोद रात्रे, डॉ परमानंद साहू, डॉ दिलीप अनंत, उत्तरा साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।