रायगढ़ : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सारंगढ़ के खेल भांठा मैदान में आयोजित विशाल समारोह में राज्य के 30 वें जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का शुभारंभ किया। उन्होंने नए जिले में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 540 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी। उन्होंने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नए जिले के रूप में अस्तित्व में आने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए पिछले 4 साल...
Live : नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का शुभारंभ कार्यक्रम, देखे लाइव प्रसारण...
Source by CMO CHHATTISGARH
https://youtube.com/watch?v=i77ObTxErx0&feature=share
सारंगढ़ : सारंगढ़ की कई दुकानों के बाहर लिखा हुआ है..पान, पानी, पालगी। जिला बनने से यहां के लोग बेहद खुश हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए अपने प्रतिष्ठानों को सजाकर रखे हुए हैं लेकिन आखिर हर जगह पान, पानी और पालगी क्यों लिखा हुआ है। इस बारे में पूछने पर यहां के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि ये लाइन सारंगढ़ की पहचान हैं। पहले यहां पान के बहुत शौकीन थे और यहां पर कई जगह...
रूपेश श्रीवास
सारंगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के कलेक्टर कार्यालय का लोकार्पण किया। बता दे कि इस दो मंजिला कार्यालय के भूतल एवम् प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन काम काज संचालन हेतु बैठक व्यवस्था की गई है। इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवम् सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष है।
इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा,...
रूपेश श्रीवास
सारंगढ : प्रदेश के 30 वां जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित भव्य सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि सारंगढ़ भौगौलिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जैसे बस्तर का दशहरा प्रसिद्ध है, वैसे ही सारंगढ़ का दशहरा भी प्रसिद्ध है। उन्होनें कहा कि पौने चार साल में हमारी सरकार ने महिला, बच्चो, आदिवासी, अनुसूचित जाति के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं। किसान की संख्या 15 लाख...
रूपेश श्रीवास
सारंगढ़ : संसदीय सचिव चंद्रदेव ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ को जिला बनाने पर सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। वही इस दौरान श्री राय ने उपस्थित लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे बताया तथा क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए बिलाईगढ़ में भी सम्मान जनक कार्यालय खोलने की मांग की।
https://ghatnamanchan.com/live-inauguration-ceremony-of-newly-formed-district-sarangarh-bilaigarh-watch-live/
श्री राय ने सीएम भुपेश बघेल के समक्ष क्षेत्रवासियों की मांगों को प्रमुखता से रखी। उन्होंने सरसींवा को तहसील बनाने तथा सरसींवा और पवनी के जनसंख्या को देखते हुए...
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे गुंडागर्दी और चाकूबाजी के बीच युवक और युवती पर हमले का VIDEO सामने आया है। बदमाशों ने मारपीट के दौरान युवक उस पर पत्थर पटकते भी दिख रहे हैं। सिर्फ 25 सेकेंड की पिटाई के VIDEO में बदमाश युवकों के गैंग का आतंक साफ नजर आ रहा है। हालांकि, पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि यह घटना चार माह पुरानी है, जिस पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
https://ghatnamanchan.com/sarangarh-bilaigarh-special-the-new-district-of-the-state-will-come-into-existence-from-today/
शहर में...
2 सितंबर को डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के जन्म दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिले के 15 चौक चौराहों पर यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले कुल-4000 वाहन चालको को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया और उन वाहन चालको से अपील की गई कि वें दूसरो को भी यातायात नियमों के पालन के करने के लिए प्रेरित करें ताकि दुर्ग जिले में होने वाले सडक दुर्घटनाओं...
रूपेश श्रीवास
सारंगढ़ : CM भूपेश बघेल आज नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का शुभारंभ करेंगे। वही 540 करोड़ 32 लाख 98 हजार रुपये के विकासकार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। जिसमें 28 करोड़ 3 लाख 1 हजार रुपए की लागत से निर्मित 20 कार्यों का लोकार्पण एवं 512 करोड़ 29 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 26 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। सारंगढ़ में 27 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपये की लागत से 12 लोकार्पण एवं 484...